सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अब तक सत्ता पक्ष के करीब कई नेताओं ने कोरोना की वैक्सीन ले ली है. लेकिन, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं ली है. जिसे लेकर कई सवाल भी उठाये जा रहे थे. लेकिन, अब तेजस्वी यादव ने वैक्सीन ना लेने के पीछे की वजह का खुलासा सार्वजनिक तौर पर कर दिया है. उन्होंने कहा कि, वे 18 से 44 साल आयु वर्ग के बीच आते हैं. सूबे में जब 70 फीसदी लोगों को वैक्सीन मिल जाएगी, उसके बाद ही वे खुद कोरोना की वैक्सीन लेंगे.
उनका यह भी कहना था कि, अभी वैक्सीन की कमी है. वहीं, जब 70 फीसदी लोग जब वैक्सीन ले लेंगे तभी वे वैक्सीन लेंगे. बता दें कि, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सभी विधायकों के लिए ऐलान किया है कि, वे सभी मानसून सत्र के पहले कोरोना की वैक्सीन ले लें और वैक्सीन लेने के बाद ही उन्हें सदन में जाने की अनुमति दी जाएगी. वहीं, मानसून सत्र अब जल्द ही शुरू होने वाला है ऐसे में देखना होगा कि तेजस्वी यादव सदन में जा पाते हैं या नहीं.
यह भी बता दें कि, नीतीश सरकार ने बिहार में 6 महीने के अंदर 6 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा है. वहीं, आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे हैं. कोरोना को लेकर सरकार ने सभी जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में जाने से रोका था. वहीं, अब यह पाबंदी हटा देने के बाद तेजस्वी यादव आज अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इससे पहले वे मीडिया से मुखातिब हुए और इस दौरान उन्होंने सरकार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर जबरदस्त हमला भी बोला है.