तेजस्वी ने 4 बहनों से राखी बंधवाई तो तेजप्रताप ने राजलक्ष्मी से, लिखा-याद है हमें वो बचपन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : आज भाई-बहनों के प्यार का त्योहार रक्षा बंधन है और इसे पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर भी लालू यादव के परिवार में बहन भाइयों के बीच दूर ही नजर आई है. तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों रक्षाबंधन के मौके पर भी साथ-साथ नजर नहीं आएं. तेजस्वी यादव दिल्ली में हैं और उन्होंने अपनी बड़ी बहन ने मीसा भारती के साथ चार बहनों से राखी बंधवाई है.  बड़ी बहन मीसा भारती ने खुद तेजस्वी को राखी बांधते हुए तस्वीरें शेयर की है.

उधर तेज प्रताप यादव भी अपनी छोटी बहन राजलक्ष्मी के पास रक्षाबंधन के मौके पर पहुंच गए हैं. बड़े भैया तेजप्रताप यादव ने अपनी सबसे छोटी बहन राजलक्ष्मी से राखी बनवाई है. तेज प्रताप यादव ने अपनी बहन राजलक्ष्मी के साथ वाली तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. तेज प्रताप यादव ने राखी बंधवाते हुए इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा कि “याद हैं हमें हमारा वो बचपन, वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई-बहन का प्यार, और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है. रक्षाबंधन का त्‍योहार.”

वहीं दूसरी ओर राज्यसभा सांसद और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने तेजस्वी को राखी बांधती हुई तस्वीरों को शेयर किया है. फोटो को साथ-साथ मीसा ने रक्षाबंधन की बधाई भी दी है. मीसा ने चार तस्वीरों को शेयर किया है. एक तस्वीर में वे तेजस्वी को टिका लगाती हुई दिख रही हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में भाई के कलाई पर राखी बांध रही हैं. तीसरे तस्वीर में मीसा तेजस्वी को मिठाई खिलाती दिख रही हैं और आखिरी तस्वीर में दोनों भाई बहन एक साथ नजर आ रहे हैं.

Share This Article