मॉनसून सत्र से पहले विधायकों की पिटाई पर तेजस्वी ने दिखाए कड़े तेवर, CM नीतीश को दी ये सलाह

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सोमवार से शुरु हो रहे बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र में भारी हंगामा देखने को मिलेगा। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना पहुंचते ही अपने तेवर दिखा दिए हैं।उन्होनें कहा कि केवल दो सिपाहियों पर कार्रवाई कर देने भर से काम नहीं चलेगा । उन्होंने कहा कि घटना के तमाम फुटेज में जो कुछ हुआ सब कैद हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना के मसले पर सीएम नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि वे केवल दिखावा कर रहे हैं सरकार को अपने खर्च पर बिहार में जातीय जनगणना करवानी चाहिए ।तेजस्वी यादव थोड़ी दी देर में राबड़ी आवास पर महागठबंधन के नेताओं की बैठक करेंगे ।

पटना पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार जातीय जनगणना कराने को तैयार नहीं है। तो राज्य सरकार को इसे अपने खर्च पर कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जातीय जनगणना की मांग कर दिखावा ना करें। वह सरकार का हिस्सा हैं और बीजेपी के साथ मिलकर अगर सरकार चला रहे हैं तो उन्हें जातीय जनगणना सुनिश्चित कराना ही चाहिए।

वहीं तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के अंदर विधायकों की पिटाई के मसले पर कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि केवल दो सिपाहियों पर कार्यवाही करने भर से ही मामला खत्म नहीं हो जाता । विधानसभा के अंदर क्या कुछ हुआ सभी ने देखा। उन्होंने कहा कि सफेद दाढ़ी और बाल वाले सत्ता पक्ष के एमएलसी विपक्षी विधायकों की पिटाई के लिए पूरी प्लानिंग करते रहे। उस दिन बिहार विधानसभा में जो कुछ हुआ वह सबकुछ वीडियो फुटेज में मौजूद है। इस पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ।

Share This Article