तेजस्वी बोले- देश बेचने वाला है ये बजट, सरकारी संपत्तियों की लगा दी गयी सेल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देश बेचने वाला बजट बताया है।तेजस्वी यादव ने बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्राइवेटाइजेशन का उन्होंने जम कर हमला बोला है।

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि  यह देश बेचने वाला बजट था। यह बजट नहीं, सरकारी प्रतिष्ठानों व संपत्तियों को बेचने की सेल थी। रेल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, लाल किला, बीएसएनएल, एलआईसी बेचने के बाद यह बजट नहीं बल्कि अब बैंक, बंदरगाह, बिजली लाइनें, राष्ट्रीय सड़कें, स्टेडियम, तेल की पाइप लाइन से लेकर वेयरहाउस बेचने का भाजपाई निश्चय है।

वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आम बजट में बिहार के लिए कोई नई यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटल, राष्ट्रीय राजमार्ग, कारखाना,औद्योगिक इकाई,रेलवे लाइन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट नहीं बल्कि ऊपर से आम आदमी पर बोझ लाद दिया। केंद्र सरकारी प्रतिष्ठान बेच रही है फिर भी बिहार NDA के 40 में से 39 सांसद मेज थपथपा रहे थे। शर्मनाक!

Share This Article