मानव श्रृंखला में शामिल हुए तेजस्वी, कहा-काले कानूनों की वापसी तक संघर्ष जारी रहेगा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में महागठबंधन द्वारा आज राज्यभर में मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. सूबे के अन्य जिलों के साथ साथ राजधानी पटना में भी मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी श्रृंखला में शामिल हुए. बुद्ध स्मृति पार्क के पास मानव श्रृंखला में शामिल हुए तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन के लोग किसानों के संघर्ष में उनके साथ खड़े हैं. केंद्र सरकार पूंजी पतियों के साथ है. उन्होंने कहा कि बिहार में 2006 से ही किसानों की हकमारी हो रही है. तेजस्वी ने कहा कि जबतक केंद्र काले कानूनों की वापसी तक संघर्ष जारी रहेगा.

हालंकि इस श्रृंखला में उतना दम दिखाई नहीं दे रहा है, या यूं कहे कि तेजस्वी की मानव श्रृंखला फेल होती दिखाई दे रही है तो गलत नहीं होगा. इसपर महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि बिहार के किसान ट्रेनें कम चलने से आंदोलन में भाग नहीं ले पाए हैं. वहीं तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि कृषि कानूनों के जरिए किसानों की जमीन पूंजीपतियों को सौंपने की तैयारी है.

तेजस्वी ने कहा कि बचपन से जय जवान-जय किसान का नारा सुनते आए थे लेकिन, भाजपा सरकार फंडदाताओं के लिए जवान और किसान को ही आपस में लड़वा रही है. महागठबंधन शुरुआत से किसानों के संघर्ष में साथ खड़ा है. तेजस्वी ने कहा कि सरकार यह भूल गई है कि जवान भी किसान परिवारों से ही हैं. उनमें भी आक्रोश है.

गौरतलब है कि तेजस्वी की इस मुहिम को भाकपा (माले) और कांग्रेस के साथ साथ महागठबंधन की दूसरी पार्टियों का भी साथ तो मिला है. विपक्ष के इस कार्यक्रम की महत्ता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के एम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने के बावजूद तेजस्वी यादव वापस बिहार लौटे हैं. यही नहीं इस श्रृंखला को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

Share This Article