सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन में हैं। वे आज अपने विधनसभा क्षेत्र राघवपुर पहुंचे और लोगों से बात की। तेजस्वी यादव के राजनीतिक विरोधी लगातार सवाल उठा रहे थे कि तेजस्वी यादव आखिर अपने विधानसभा क्षेत्र राघवपुर क्यों नहीं जाते? ऐसा लगता है तेजस्वी ने आज अपने राजनीतिक विरोधियों की बात मान ली और वे राघवपुर पहुंचे थे। तेजस्वी ने लोगों से लालू और नीतीश पर खूब बात की। तेजस्वी यादव रास्ते में रुक रुक कर लोगों से बात करते रहे.
रास्ते में मिले बड़े बुजुर्गों से तेजस्वी ने बात भी की और पूछा कि आशीर्वादी बा नू. रास्ते में तेजस्वी लोगों की शिकायतों के सुनते गए निराकरण का भरोसा भी देते गए. महिला से आशीर्वाद लिया और लोगों के कार से उतरने की मांग पर कहा. संक्रमण बा लू..पुलिस रोके लागी. लोगों को वो रास्ते भर मास्क लगाने की सलाह देते रहे और आगे बढ़ते चले गए. तेजस्वी यादव सुबह कार से राघोपुर पहुंचे. इस दौरान तेजस्वी यादव रास्ते में लोगों से बातचीत करते रहे.
अपनी कार से पूरा राघोपुर के बारे में बताते रहे कि कैसी खेती होती यहां. इससे साथ ही लोगों से लगातार तेजस्वी यादव बात करते रहे. बीच बीच में लोगों का हुजूम के बीच तेजस्वी के गाड़ी रोकनी पड़ती थी. तेजस्वी लोगों से बात करते थे और कह रहे थे कोई दिक्कत नहीं है ना..कोई भी दिक्कत होगा तो बताइएगा.