पटना पहुंचे तेजस्वी ने कहा-लालू जी बिहार आने के लिए बेताब, दशहरा मानेगा उपचुनाव के बाद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में दो सीटों के उपचुनाव के लिए राजद पूरी तरह समर्पित है. जीत सुनिश्चित करने के लिए जो भी बन सकता है, राजद और नेता प्रतिपक्ष कर रहे हैं. इस बीच खबर ये भी है कि इन दोनों सीटों पर प्रचार के लिए लालू यादव आ सकते हैं. लेकिन उनकी सेहत ठीक नहीं होने की बात खुद उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कही है. आज तेजस्वी यादव भी दिल्ली से लौटे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या लालू जी पटना आयेंगे तो उन्होंने कहा कि वो बिहार आने के लिए बेताब हैं. लेकिन, उनकी सेहत का ध्यान रखना भी हमलोगों का काम है. डॉक्टरों से हम लोगों ने सलाह लिया है, जैसे डॉक्टर कहेंगे वैसा हम लोग करेंगे.

मतलब साफ़ है कि राबड़ी देवी ने जो कहा था वो सच है. उनकी सेहत ठीक नहीं है और वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं. ऐसी स्थिति में लालू परिवार उनकी सेहत से कोई खिलवाड़ करना नहीं चाहेगा. इस दौरान तेजस्वी ने NDA पर भी जमकर हमला बोला है.  उन्होंने कहा कि बिहार की जनता असल दशहरा उपचुनाव में NDA को हराकर मनाएगी. बिहार में जिस तरह अफसरशाही, भ्रष्ट्राचार और बेरोजगारी चरम पर है उससे जनता अब उब चुकी है. इसलिए इस बार बिहार की जनता कुशेश्वरस्थान और तारापुर में सरकार को आइना दिखाने का काम करेगी. वहीं इस दौरान तेजस्वी यादव ने बताया कि वो तारापुर के लिये रवाना होंगे और अगले तीन दिनों तक तारापुर में रहकर वहां की जनता से RJD प्रत्याशी को जीत की माला पहनाने की अपील भी करेंगे.

Share This Article