विधानसभा चुनाव को लेकर असम पहुंचे तेजस्वी, जनसभा को किया संबोधित

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं बंगाल और असम में मतदान जारी है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव असम पहुंचे गए हैं. उन्होंने असम के राताबाड़ी विधानसभा क्षेत्र से महाजोत के कांग्रेस प्रत्याशी श्री शंभु सिंह मल्लाह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित भी किया. असम में महजोत गठबंधन की जीत तय है. बता दें कि, इस चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव पूरे फॉर्म में है. इससे पहले भी उन्होंने असम के तिनसुकिया विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी हीरा देवी चौधरी के पक्ष में रोड शो किया था.

वहीं उन्होंने तिनसुकिया में जनसभा को संबोधित करने बाद ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘तिनसुकिया में जनसभा को संबोधित किया. भाजपा की डबल इंजन सरकार ने 5 वर्षों में असम के साथ वादाखिलाफी कर केवल झूठ और नफरत की खेती को बढ़ावा दिया. सारे विकास कार्य ठप कर दिए. जनहित, जनकल्याण और चहुंमुखी विकास के लिए महागठबंधन असम में ‘पांच गारंटी’ की घोषणा हर हाल में लागू करेगा.’ इसके साथ ही वे बंगाल दौरे पर भी गए थे. उस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी और उन्होंने राजद का पूर्ण समर्थन ममता बनर्जी के पार्टी को देने की भी बात को कहा था.

Share This Article