तेजस्वी ने सीएम से की तीन बड़ी मांग, कहा- रामविलास पासवान और रशुवंश बाबू की प्रतिमा पटना में लगे

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों काफी एक्टिव दिख रहे हैं. वे लगातार सरकार की गतिविधियों पर अपनी नजर बनाये हुए हैं. इस बीच कल ही चिराग पासवान ने उनसे मुलाकात की थी, जिसके बाद से सियासी हलचल शुरू हो गयी थी. इस बीच तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने नीतीश कुमार के सामने अपनी तीन मांगें रख दी है. दरअसल, उन्होंने लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय चिराग पासवान और राजद के पूर्व कद्दावर नेता और सांसद डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर बड़ी मांग कर दी है.

उन्होंने कहा कि, कुछ दिन पहले ही रघुवंश बाबू के बेटे और रामविलास पासवान जी के बेटे चिराग पासवान से उनकी मुलाकात हुई. इसी महीने में दोनों की बरसी भी है. इसलिए दोनों कद्दावर नेताओं की प्रतिमा पटना में स्थापित की जाये. इन दोनों नेताओं ने राजनीति में अपनी अमित छाप छोड़ी है इसलिए सरकार से अनुरोध है कि उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए. वहीं, दूसरी मांग यह की कि दोनों जयंती या पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह मनाया जाये.

वहीं, तीसरी मांग करते हुए कहा कि, रघुवंश बाबू ने अपने अंतिम समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कुछ मांगें की थी, उन्हें पूरा किया जाये. बता दें कि, रघुवंश बाबू ने पत्र के द्वारा वैशाली के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम द्वारा झंडोत्तोलन और बुद्ध के अंतिम भिक्षापात्र की वापसी की मांग किये थे. ताकि इससे लोकतंत्र की जननी के रूप में वैशाली की वैश्विक पहचान हो. बता दें कि, आज गोपालगंज के बैकुंठपुर में पूर्व विधायक देवदत्त प्रसाद की 10वीं पुण्यतिथि है और इसी मौके पर आज तेजस्वी यादव गोपालगंज के लिए निकले हैं. गोपालगंज रवाना होने से पहले उन्होंने यह बातें कही.

Share This Article