वीडियो जारी कर तेजस्वी ने की डिमांड-‘बाहर फंसे बिहारियों को लाईए नीतीश जी’
सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से मांग की है कि सरकार बिहार से बाहर फंसे बिहारियों को बिहार लाने का इंतजाम करें। तेजस्वी ने कहा है कि अगर उत्तराखंड में फंसे गुजरातियों को विशेष इंतजाम के जरिए डीलक्स बस में अहमदाबाद ले जाया जा सकता है तो फिर बिहार के लोगों को बिहार लाने का इंतजाम सरकार क्यों नहीं कर सकती। तेजस्वी ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि यूपी और बिहार में लाखों मजदूर बाहर से आए क्या उनमें से कोई एक भी पाॅजिटिव केस मिला।
आपसे हाथ जोड़कर आग्रह है कि आप उनको अपने प्रदेश में वापस बुलाएं। आप उनको क्वारेंटाइन कीजिए लेकिन वापस बुलाएं। नीतीश जी आप देश के वरिष्ठतम नेता हैं। हर जगह आपके गठबंधन की सरकारें हैं। जब उत्तराखंड में फंसे हजारों गुजरातियों को डीलक्स बस में विशेष इंतजाम करते अहमदाबाद ले जाया जा सकता है तो क्या गरीब बिहारियों को 21 दिनो बाद भी आप साधारण ट्रेन में भी नहीं ला सकते यह वाजिब सवाल है।
आपको बता दें कि तेजस्वी ने ताबड़तोड़ कई वीडियो जारी किए हैं हांलाकि वे इस वक्त कहां है इसकी जानकारी नहीं है लेकिन उन्होंने इससे पहले भी वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि-‘ सरकारें सोचतीं है कि वो गरीबों के खाते में महज 500 डालकर और उन्हें मुट्ठीभर दाल-चावल का लालच देकर बहला लेंगी। मैं सरकारों से प्रार्थना कर रहा हूँ कि कोरोना से कोई मरे ना मरे लेकिन करोड़ों गरीब लोगों को घर भेज, महीनों के राशन का इंतजाम करे अन्यथा वो भूख से जरूर मर जाएँगे।’