झारखंड के लिए खुली लाॅकडाउन की पहली ट्रेन, तेजस्वी पूछ रहे हैं-‘नीतीश जी पिछलग्गू हीं बने रहेंगे क्या’

City Post Live - Desk

झारखंड के लिए खुली लाॅकडाउन की पहली ट्रेन, तेजस्वी पूछ रहे हैं-‘नीतीश जी पिछलग्गू हीं बने रहेंगे क्या’

सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड के मजदूरों के लिए आज लाॅकडाउन की पहली स्पेशल ट्रेन तेलंगाना के लिंगमप्पली स्टेशन से आज सुबह रवाना हो चुकी है। 24 बोगियों वाली इस ट्रेन में झारखंड के 1200 मजदूर सवार हैं। यह ट्रेन आज रात 11 बजे हटिया स्टेशन पहुंचेगी। झारखंड सरकार की ओर से मजदूरों को वहीं क्वेरेंटाइन करने का इंतजाम है। लाॅकडाउन की पहली स्पेशल ट्रेन खुलने पर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछा है कि वे भी कुछ करेंगे या हमेशा बीजेपी के पिछलग्गू हीं बने रहेंगे।

तेजस्वी ने लिखा है-‘आदरणीय नीतीश कुमार जी, झारखंड के मजदूर तेलंगाना से विशेष ट्रेन से झारखंड लाए जा रहे है। क्या आप बीजेपी के पिछलग्गू ही बने रहेंगे या बिहारहित में अपनी अंतरात्माए ताकत व अनुभव का भी कुछ फायदा उठायेंगेघ् आप तो रेल मंत्री भी रहे है। केंद्र और राज्य में आपकी दमदार सरकारें है। बिहार से एनडीए के 50 सांसद है। केंद्र और राज्य में रामबिलास पासवान जी और आप जैसे अनुभवी एवं कथित धुरंधर और चाणक्य है। फिर भी बिहार को ना जरूरी स्वास्थ्य उपकरणए वेंटिलेटर और ना ही ट्रेन की मदद मिल पा रही है।

अब आप सहित सभी बिहारवासियों को आदरणीय लालू प्रसाद जी का महत्व समझ में आ रहा है। बताइए जब झारखंड को ट्रेन मिल सकती है तो ड़बल इंजन बिहार सरकार को क्यों नहीघ् क्या इसी विकास की खोज में जनादेश का अपमान किया गया था। आप विपक्ष के इस अहम सवाल से भाग नही सकते।’

Share This Article