सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय जनता दल के पार्टी कार्यालय की यह परम्परा रही है कि पार्टी दफ्तर में सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष ही झंडोत्तोलन करते आए हैं. लेकिन इस साल यह परम्परा टूट गई. दरअसल आज प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह झंडोत्तोलन के लिए राजद कार्यालय नहीं पहुंचे. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी दफ्तर में तिरंगा फहराया. हालांकि, जगदानंद सिंह क्यों नहीं आए. इस सवाल पर तेजस्वी ने कुछ नहीं कहा. वे चुप्पी साध गए.
लेकिन खबर के अनुसार इसके पीछे तेजप्रताप ही बड़ा कारण हैं. पिछले दिनों तेजप्रताप की ओर से हिटलर वाले बयान के बाद जगदानंद सिंह नाराज चल रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनके आने की उम्मीद थी. लेकिन वे नहीं आए. जिस वजह से राजद में यह परंपरा भी टूट गई. जाहिर है राजद की ओर से पत्र जारी कर कहा गया था कि 15 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष ही झंडा फहराएंगे. लेकिन, जगदानंद सिंह नहीं पहुंचे.
राजद कार्यालय में झंडोत्तोलन के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई देता हूं. देश की आजादी के लिए शहादत देने वालों को नमन करता हूं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संकल्प लेता हूं कि देश के विकास के लिए काम करूंगा. आजादी के 75 साल होने के बावजूद देश में गरीबी है, पिछड़ापन है। इसको दूर करने की जरूरत है। महामारी से देश गुजर रहा है. सभी को मिलकर लड़ना है.
गौरतलब है कि जगदानंद सिंह से तेजप्रताप की कुछ ख़ास नहीं बनती. गाहे-बगाहे तेजप्रताप कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिससे जगदानंद सिंह भड़क जाते हैं. पिछले दिनों पार्टी के स्थापना दिवस पर भी तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह को लेकर मंच पर ही चुटकी ले ली थी. यही नहीं ये तक कह दिया था कि कुछ लोग बिना मतलब पार्टी दफ्तर में बैठे रहते हैं, जबकि हम कोरोना जैसी महामारी में भी लोगों के बीच गए और उनका हाल चाल जाना. यही नहीं तेज प्रताप ने कहा था कि फोन करने पर भी अपने लोग फोन नहीं उठाते हैं.
Comments are closed.