PM के बयान पर तेजस्वी को लगी मिर्ची, बोले- गैर बिहारी अभी सोते-जागते करेंगे तारीफ, कभी CM के DNA को बताया था खराब

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पीएम मोदी ने उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह की तारीफ बिहारी अस्मिता से जोड़ कर क्या कि बिहार में विपक्ष को मिर्ची लग गयी है। नेता प्रतिपक्ष ने तो यहां तक कह दिया है कि अभी चुनाव के वक्त तो सोते-जागते बिहार की तारीफ करेंगे। ये वहीं लोग हैं जिन्होनें कभी बिहार के सीएम के डीएनए को ही खराब बता दिया था।

कृषि विधेयक को पारित किए जाने के दौरान रविवार को राज्य सभामें काफी हंगामा हुआ था। इस दौरान विपक्षी दलों के कई सांसदों को उनके दुर्व्यवहार के लिए सदन से एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद से संसद परिसर में धरना-प्रदर्शन जारी है। हालांकि इस कड़वाहट के बीच मंगलवार सुबह एक अच्छी तस्वीर तब सामने आई जब उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह विपक्षी सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे। हालांकि सदस्यों ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। पर उपसभापति के इस व्यवहार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी तारीफ की और कहा कि उनके इस कदम से लोकतंत्र के चाहने वालों को गर्व महसूस होगा।

हरिवंश के इस व्यवहार की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर की है। साथ ही कहा है कि बिहार की धरती हमेशा से पूरे विश्व को लोकतंत्र का पाठ सिखाती रही है। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी। आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने हरिवंश जी ने जो किया, वह प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला है।’

पीएम ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘यह हरिवंश जी की उदारता और महानता को दर्शाता है। लोकतंत्र के लिए इससे खूबसूरत संदेश और क्या हो सकता है। मैं उन्हें इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।’पीएम मोदी ने आगे लिखा है, ‘हर किसी ने देखा कि दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उनको किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए। लेकिन आपको आनंद होगा कि आज हरिवंश जी ने उन्हीं लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से चाय ले जाकर पिलाई।’इस बीच पीएम ने उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का वो लेटर भी पोस्ट किया है और सभी से पढ़ने की अपील की है जिसे उन्होनें राष्ट्रपति को लिखा है।

अब पीएम इस ट्वीट पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तगड़ा हमला बोलते हुए कह दिया कि गैर बिहारी अब चुनाव तक सोते-उठते, खाते-पीते, नहाते-धोते हर बात में बिहार-बिहार चिल्लाएंगे। जिन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री के खून को ख़राब बताया था अब वो लोग बिहारी प्राइड की बात कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने डीएनए के जिन्न को एक बार फिर बिहार चुनाव के मौके पर बोतल से बाहर निकाल दिया है। उन्होनें कहा कि ये वहीं लोग हैं जो बिहार के सीएम के डीएनए को ही खराब बता रहे थे आज सोते-जागते उठते-बैठते बिहार की ही बात कर रहे हैं ।तेजस्वी यादव ने उनके लिए गैर-बिहारी शब्द का भी प्रयोग किया ।

इससे पहले एक और ट्वीट में तेजस्वी ने किसान बिल पर पीएम मोदी की उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली बताते हुए कहा कि NDA सरकार ने अन्नदाताओं को अपने फण्डदाताओं की कठपुतली बना दिया है।जितनी हड़बड़ी में किसान बिल पास करवाया गया है इससे जाहिर होता है कि इसमें कुछ गड़बड़ी है।इस सरकार को किसान की शान और किसान की जान की रत्ती भर भी परवाह नहीं है।

Share This Article