सिटी पोस्ट लाइव: जदयू जे साथ आरएलएसपी का जल्द ही विलय होने वाला है. इसी बीच नीतीश कुमार को एक बड़ा झटका मिला है. दरअसल, जदयू आरएएसपी विलय के पहले ही पार्टी में बगावत शुरू हो गयी है. RLSP पार्टी के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुशवाहा, पार्टी महिला सेल की प्रमुख मधु मंजरी और पार्टी के प्रदेश महासचिव निर्मल कुशवाहा राजद का दामन थाम लिया है.
जानकारी के मुताबिक, राजद के प्रदेश कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की उपस्थिति में RLSP पार्टी के करीब तीन दर्जन नेता राजद में शामिल हो गए हैं. वहीं इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि, नीतीश कुमार ने रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को नीच बुलाने का काम किया था और आज उपेन्द्र कुशवाहा उसी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार का जबरदस्त घेराव करते हुए कहा कि, नीतीश कुमार के अब ये दिन आ गए हैं कि जिसे वे नीच बुलाते थे आज उन्हीं को पार्टी में लाने की बात कर रहे हैं. इसके साथ ही कहा कि, नीतीश कुमार की पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी है. कई अपराधी तत्व है जो जेडीयू में शामिल हैं. सरकार कई ऐसे लोगों को संरक्षण दे रही है जिन्हें जेल में होना चाहिए था. इसके साथ ही मंत्रियों के पास शराब बरामदगी की भी चर्चा की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार तंज कसा.
Comments are closed.