सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में इस वक़्त उथल-पुथल मची हुई है. वहीं मधुबनी में हुए नरसंहार के बाद से सियासत और भी गर्म हो गयी. इसके साथ ही बिहार में क्राइम के ग्राफ में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है. इसी बीच आज जदयू के नेता नीरज कुमार द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जबरदस्त हमला बोला गया. लेकिन उन सभी का तेजस्वी यादव ने करारा जवाब दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने ताबड़तोड़ ट्वीट कर जदयू पर जबरदस्त हमला किया है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, “नीतीश कुमार नियुक्तियों में विसंगति, वित्तीय अनियमितताओं, चर्चित हत्याकांडो तथा घोटालों में दोषियों, हत्यारों, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एक पूर्व निर्धारित तय SOP (Standard Operating Procedure) को फ़ॉलो करते है। जनता उनकी यह चाल, चरित्र और चेहरा अच्छे समझ चुकी है.”
नीतीश कुमार नियुक्तियों में विसंगति, वित्तीय अनियमितताओं, चर्चित हत्याकांडो तथा घोटालों में दोषियों, हत्यारों, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एक पूर्व निर्धारित तय SOP (Standard Operating Procedure) को फ़ॉलो करते है। जनता उनकी यह चाल,चरित्र और चेहरा अच्छे समझ चुकी है
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 8, 2021
वहीं उन्होंने दूसरा ट्वीट कर कहा कि, “चर्चित घटना बाद हफ़्ते भर वो मीडिया से दूर घर में दुबके रहेंगे, फिर अज्ञानता प्रकट करते हुए कहेंगे आपको पता है हम क्या करते रहते है?या फिर कहेंगे ऐसा हुआ हमारे संज्ञान में नहीं है। फिर कहेंगे हमने समाचार पत्रों में पढ़ा। फिर कहेंगे हमने अधिकारियों को कहा है, क़ानून अपना काम करेगा।”
चर्चित घटना बाद हफ़्ते भर वो मीडिया से दूर घर में दुबके रहेंगे,फिर अज्ञानता प्रकट करते हुए कहेंगे आपको पता है हम क्या करते रहते है?या फिर कहेंगे ऐसा हुआ हमारे संज्ञान में नहीं है। फिर कहेंगे हमने समाचार पत्रों में पढ़ा। फिर कहेंगे हमने अधिकारियों को कहा है, क़ानून अपना काम करेगा।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 8, 2021
तीसरा ट्वीट कर कहा कि, “इस बीच वो सबूतों को नष्ट करवा, दोषियों को बचा निर्दोषों को फँसाने की पटकथा लिखते रहते है। यह भी अजीब संयोग है अधिकांश ऐसे घोटालों और कांडों की जाँच उनके स्वजातीय और वफ़ादार नौकरशाह सह थैलीशाह करते है। हक़ीकत है इन सभी बड़ी घटनाओं और घोटालों में उन्होंने हमेशा असल गुनाहगार को बचाया.” बता दें कि, तेजस्वी यादव के निशाने पर नीतीश कुमार और उनकी सरकार लगातार बनी हुई है. वहीं एक बार फिर से जबरदस्त हमला बोल दिया है.
इस बीच वो सबूतों को नष्ट करवा,दोषियों को बचा निर्दोषों को फँसाने की पटकथा लिखते रहते है।
यह भी अजीब संयोग है अधिकांश ऐसे घोटालों और कांडों की जाँच उनके स्वजातीय और वफ़ादार नौकरशाह सह थैलीशाह करते है।हक़ीकत है इन सभी बड़ी घटनाओं और घोटालों में उन्होंने हमेशा असल गुनाहगार को बचाया
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 8, 2021