सिटी पोस्ट लाइव : लोक सभा चुनाव में टिकट बटवारे को लेकर करोड़ों रुपये के वसूली के अपने ऊपर लगे आरोपों का तेजस्वी यादव ने जबाब दे दिया है. दो दिनों के झारखंड दौरे के बाद सोमवार को पटना लौटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोक सभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर लगाए गए आरोप पर सफाई देते हुए कहा कि पैसे देने वाला इतना पैसा कहां से लाया? उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस अपना काम कर रही है. अगर जांच के बावजूद कुछ नहीं निकलता है तो सरकार झूठा मामला दर्ज करवाने वाले पर भी कार्रवाई करे.
गौरतलब है कि इस मामले में 5 करोड़ रुपए लेकर टिकट नहीं देने का आरोप राजद और कांग्रेस के कई नेताओं पर लगा था. पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह के कोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राज्य सभा सदस्य मीसा भारती, विधानसभा के भूतपूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह के पुत्र शुभाकांत मुकेश, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था.इस आरोप के बाद से ही तेजस्वी यादव अपने विरोधियों के निशाने पर हैं.
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के उस आरोप का जवाब भी दिया, जिसमें ललन सिंह ने कहा था कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में मात्र 53 हजार ही शिक्षक की नियुक्ति हुई थी. तेजस्वी ने कहा कि लालू जी और राबड़ी जी के कार्यकाल में जो नौकरियां दी गईं वह स्थायी नौकरियां थीं। पिछले 16 वर्षों में नीतीश कुमार ने कितनी स्थायी नौकरी दी है ये बताएं?