जल-जीवन हरियाली यात्रा को तेजस्वी ने बताया ढोंग, कहा-अपराध हटाओ यात्रा क्यों नहीं निकालते?
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों पूरे फॉर्म में चल रहे हैं. एक तरफ जहां कैमरे पर नीतीश सरकार की बखिया उधेड़ते हैं तो ट्वीटर पर भी नीतीश सरकार की आलोचना करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते. एक बार फिर तेजस्वी ने नीतीश कुमार की जल-जीवन हरियाली को लेकर बड़ा हमला किया है. तेजस्वी ने इस यात्रा को ढोंग करार देते हुए कहा है कि “बिहारवासियों के जीवन में ख़ौफ़, अपराध, लूट, रिश्वतखोरी, ग़रीबी व दुखों की बाढ़ और युवाओं के जीवन में ख़ुशियों एवं नौकरियों का सुखाड़ लाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश जी जल-जीवन हरियाली यात्रा निकालने का ढोंग कर रहे है। नीतीश जी अपराध हटाओ, बेरोजगारी भगाओ यात्रा क्यों नहीं निकालते?”
बिहारवासियों के जीवन में ख़ौफ़, अपराध, लूट, रिश्वतखोरी, ग़रीबी व दुखों की बाढ़ और युवाओं के जीवन में ख़ुशियों एवं नौकरियों का सुखाड़ लाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश जी जल-जीवन हरियाली यात्रा निकालने का ढोंग कर रहे है।
नीतीश जी अपराध हटाओ, बेरोजगारी भगाओ यात्रा क्यों नहीं निकालते?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 3, 2019
बता दें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी ‘जल-जीवन-हरियाणी यात्रा‘ की शुरुआत कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार मुख्यमंत्री इस यात्रा के दौरान जहां मतदाताओं के मूड भांपेंगे, वहीं कई विकास योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसमें लगभग 24 हज़ार करोड़ की राशि बिहार सरकार ख़र्च करने वाली है. सरकार को उम्मीद है की इस योजना के सफल होने से बिहार के पर्यावरण में भी बड़ा बदलाव होगा.
Comments are closed.