सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार क्षेत्रीय दलों को खत्म करना चाहती है. बीजेपी के लोग धर्म के नाम पर खेल करना चाहते हैं. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी द्वारा संविधान को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. इस बार के केंद्रीय बजट में बिहार को ठगा गया है. बिहार को कुछ नहीं मिला है. केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. केंद्र की सरकार अपनी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है.
तेजस्वी यादव ने लोक सभा चुनाव में 37 सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी को 2024 के आम चुनाव में हार का डर सता रहा है. उनके आंतरिक सर्वे के अनुसार बीजेपी को केवल तीन तथा महागठबंधन को 37 सीटें मिल रही हैं. प्रदेश में भाजपा से महागठबंधन का कोई मुकाबला ही नहीं है.बीजेपी के लिए एक सीट जीतना भी मुश्किल हो जाएगा.तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्णिया की रैली में वो लोगों को बताएगें कि बीजेपी ध्रुवीकरण के जरिये कैसे खेल करने की कोशिश कर रही है.
तेजस्वी से जब उपेंद्र कुशवाहा द्वारा दिए जा रहे बयानों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक है. हमारा उपेंद्र कुशवाहा से कोई बैर थोड़े है. उनकी जो राय है वह बोलते रहें हैं. जनता हमारे साथ है वह जो चाहेगी वही होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो पहले ही कह दिया है कि उपेंद्र कुशवाहा को जहां जाना है चले जाएं.
Comments are closed.