NDA सरकार पर हमलावर हुए तेजस्वी, कहा- हर महीने 500 से अधिक हो रहे बलात्कार, राक्षस राज स्थापित

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में इन दिनों महिलाओं के साथ रेप और छेड़खानी के मामले काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. आये दिन कोई ना कोई महिला या बच्ची दरिंदों के हवस की शिकार हो रही है. वहीं, अब इस तरह की घटनाओं को लेकर अब विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गयी है. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि, हर महीने बिहार में 500 से ज्यादा बलात्कार हो रहे हैं लेकिन फिर भी सरकार मौन है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, “तीसरे नंबर की पार्टी JDU के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में चल रही एनडीए सरकार में नाबालिग बच्चियों, बहनों और महिलाओं के साथ लगातार बर्बर अपराध बढ़ते जा रहे है। बिहार में हर महीने 500 से अधिक बलात्कार हो रहे है। सरकार मौन है।“ एक और अन्य ट्वीट के जरिये लिखा कि, “बिहार में कोई बहन-बेटी सुरक्षित नहीं है। 16 वर्षीय एनडीए सरकार के डबल इंजनधारी ट्रबलकारी कुकृत्यों के कारण यहाँ राक्षस राज स्थापित हो चुका है। प्रतिदिन एक से एक बढ़कर रुह कंपकपाने वाली जघन्य घटनाएँ सुनने को मिलती है। अपराधियों को सरकार खुलेआम बचाती है।“

साथ ही लिखा कि, “नीतीश सरकार बलात्कारियों की संरक्षक है। प्रतिदिन सैकड़ों माताओं-बहनों की अस्मत लूट जाती है लेकिन कहीं कोई कारवाई नहीं। अपराधियों में कहीं कोई खौफ़ नहीं। माननीय गृहमंत्री सह मुख्यमंत्री, बिहार के नेतृत्व में पुलिस शराबबंदी के नाम पर अपनी लूट में मस्त और व्यस्त है।“ बता दें कि, तेजस्वी यादव इन दिनों दो दिवसीय दौरे को लेकर झारखंड में हैं. वह अपनी पार्टी को पूरी तरह से मजबूत बनाने में जुट गए हैं. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात भी की है.

Share This Article