सिटी पोस्ट लाइव: नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार को लेकर बिहार की सियासत में अभी हलचल मची हुई है. पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर लगातार हमलावर बने हुए हैं. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर एक बार फिर से धावा बोल दिया है. कैबिनेट एक्सटेंशन को लेकर तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए बड़ी बात कह दी है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि, नीतीश कुमार को ये बताना चाहिये कि मंत्रिमंडल बनाना किसका काम है, किसकी सिफारिश पर राज्यपाल मंत्री की नियुक्ति करते हैं. नीतीश कुमार केवल अपनी विफलता का ठीकरा दूसरों के माथे फोड़ना चाहते हैं. साथ ही कहा कि, भाजपा और जदयू के बीच विवाद का असर अब बिहार की जनता पर पड़ रहा है.
साथ ही तेजस्वी ने मीडिया से बातचित के दौरान कहा कि, नीतीश कुमार ने खुद कहा है कि वह जबरदस्ती मुख्यमंत्री बनाये गये हैं. जबरदस्ती के मुख्यमंत्री से क्या उम्मीद भी क्या की जा सकती है. मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने के लिए बीजेपी को जिम्मेवार करार दे रहे हैं. लेकिन उन्हें लोगों को बताना चाहिये कि मंत्रिमंडल का गठन करना किसका अधिकार है. किसकी सिफारिश पर राज्यपाल मंत्री बनाते हैं. यह मुख्यमंत्री का काम है और बिहार के मुख्यमंत्री बीजेपी को जिम्मेवार करार दे रहे हैं.
इस तरह तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. बता दें कि, नीतीश कुमार ने अपने बयान में कहा था कि, कैबिनेट विस्तार को लेकर बीजेपी के तरफ से अब तक कोई भी प्रस्ताव नहीं आया है. इसलिए अभी कैबिनेट का विस्तार नहीं हो पायेगा. बीजेपी के तरफ से कोई प्रस्ताव आएगा तब कोई निर्णय लिया जायेगा.