सीतामढ़ी मामले पर तेजस्वी ने सीएम से पूछा सवाल, शराब माफिया में इतना दुःसाहस कहां से आया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : अवैध शराब का धंधा करनेवालों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वो बेख़ौफ़ हो गए हैं. पुलिस से खौफ खाने की बात तो दूर पुलिस को खदेड़ खदेड़ कर मारने सभी नहीं हिचक रहे. सीतामढ़ी जिले में .शराब तस्करों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ में बिहार पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गया, जबकि चौकीदार गंभीर रूप से घायल है. इसे लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है. तेजस्वी ने सीधे-सीधे इसके लिए सीएम नीतीश को जिम्मेदार बताया है और उनसे सवाल भी पूछे हैं. उन्होंने कहा कि आखिर शराब माफिया में इतना दुस्साहस कैसे आया कि अब वो पुलिस का ही एनकाउंटर कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘सीतामढ़ी में शराब तस्करों ने सब इंस्पेक्टर दिनेश राम की गोली मारकर हत्या कर दी है और एक अन्य को गम्भीर रूप से घायल कर दिया है! माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, आपके घर में सीधी पहुंच रखने वाले शराब माफिया में इतना दुःसाहस कहां से आया कि वो अब पुलिस का ही एनकाउंटर कर रहे हैं?’

बता दें पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ की यह घटना मेजरगंज के कुंवारी गांव में हुई है. छापेमारी के लिए गई पुलिस की टीम पर शराब तस्करों ने फायरिंग की. फायरिंग की इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर और एक चौकीदार को गोली लगी, गोली लगने से दारोगा दिनेश राम की मौत हो गई वहीं चौकीदार गंभीर रूप से घायल है. पुलिस और तस्करों की इस मुठभेड़ में शराब तस्कर को भी गोली लगने की खबर है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पुलिस की गोली से एक शराब तस्कर भी मारा गया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि शेष है.

Share This Article