अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर तेजस्वी और चिराग ने दिया ये मैसेज, पीएम से की ‘युवा आयोग’ की मांग

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर बिहार के दो युवा नेताओं ने युवाओं के नाम मैसेज जारी किया है। युवाओं को बधाई देते हुए नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग रचनात्मक कार्यों में लगाने की अपील की है। वहीं एलजेपी नेता चिराग पासवान ने इस मौके पर पीएम मोदी से राष्ट्रीय युवा आयोग बनाने की मांग की है।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर युवाओं को बधाई देते हुए अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि युवा जीवन का वह चरण है, जो उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा से भरा होता है. यह अपनी क्षमता को बनाने और महसूस कर उसे समाज और राष्ट्र की सेवा में लगाने का समय है।

वहीं एलजेपी नेता चिराग पासवान ने इस मौके पर कई सारे ट्वीट किए हैं और केन्द्र सरकार से राष्ट्रीय युवा आयोग बनाने की मांग करते हुए लिखा है कि जब देश में महिलाओं के लिए महिला आयोग, बच्चों के लिए बाल आयोग, अल्पसंख्यक आयोग और अनुसूचित जाति जनजाति आयोग गठित हो सकता है तो फिर युवा देश में युवाओं के लिए राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

 

चिराग पासवान लिखते हैं कि आंकड़ों के लिहाज से भारत दुनिया में सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है। लगभग 65% देश की आबादी 35 वर्ष से कम है। हमें जाति और धर्म से उठकर युवा जमात को आगे बढ़ाने की चिंता करनी चाहिए। मैं सदन में कई बार इस मुद्दे को उठा चुका हूँ।जब तक राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन नहीं होता तब तक युवा देश की नींव रखने की कल्पना करना संभव ही नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन होगा।

Share This Article