सिटी पोस्ट लाइव : आज अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर बिहार के दो युवा नेताओं ने युवाओं के नाम मैसेज जारी किया है। युवाओं को बधाई देते हुए नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग रचनात्मक कार्यों में लगाने की अपील की है। वहीं एलजेपी नेता चिराग पासवान ने इस मौके पर पीएम मोदी से राष्ट्रीय युवा आयोग बनाने की मांग की है।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर युवाओं को बधाई देते हुए अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि युवा जीवन का वह चरण है, जो उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा से भरा होता है. यह अपनी क्षमता को बनाने और महसूस कर उसे समाज और राष्ट्र की सेवा में लगाने का समय है।
Youth is the phase of life bubbling with exuberance and positive energy. It's time to build and realise your potential and channelise it in the service of the society and Nation.#InternationalYouthDay
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 12, 2021
वहीं एलजेपी नेता चिराग पासवान ने इस मौके पर कई सारे ट्वीट किए हैं और केन्द्र सरकार से राष्ट्रीय युवा आयोग बनाने की मांग करते हुए लिखा है कि जब देश में महिलाओं के लिए महिला आयोग, बच्चों के लिए बाल आयोग, अल्पसंख्यक आयोग और अनुसूचित जाति जनजाति आयोग गठित हो सकता है तो फिर युवा देश में युवाओं के लिए राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
जब देश में महिलाओं के लिए महिला आयोग, बच्चों के लिए बाल आयोग, अल्पसंख्यक आयोग और अनुसूचित जाति जनजाति आयोग गठित हो सकता है तो फिर युवा देश में युवाओं के लिए राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 12, 2021
चिराग पासवान लिखते हैं कि आंकड़ों के लिहाज से भारत दुनिया में सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है। लगभग 65% देश की आबादी 35 वर्ष से कम है। हमें जाति और धर्म से उठकर युवा जमात को आगे बढ़ाने की चिंता करनी चाहिए। मैं सदन में कई बार इस मुद्दे को उठा चुका हूँ।जब तक राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन नहीं होता तब तक युवा देश की नींव रखने की कल्पना करना संभव ही नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन होगा।
हमें जाती और धर्म से उठकर युवा जमात को आगे बढ़ाने की चिंता करनी चाहिए।
मैं सदन में कई बार इस मुद्दे को उठा चुका हूँ।जब तक राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन नहीं होता तब तक युवा देश की नींव रखने की कल्पना करना संभव ही नहीं है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि जल्द राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन होगा।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 12, 2021