विश्व साइकिल दिवस के मौके पर तेजस्वी का शायराना ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : RJD नेता तेजस्वी यादव पुरे फॉर्म में हैं.वो लगातार बिहार की राजनीति को गरमाए हुए हैं.अब उन्होंने साइकिल दिवस पर शायराना अंदाज में एक ट्वीट किया है.गौरतलब है कि कोरोना के कारण ढाई महीने तक जारी लॉक डाउन की वजह से पर्यावरण में बहुत सुधार आया है.ऐसे में इस साल साइकिल दिवस बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है. विश्व साइकिल दिवस के मौके पर तेजस्वी ने शायराना अंदाज में साइकिलि दिवस की बधाई दी है.

तेजस्वी यादव ने अपनी साइकिल पर एक तस्वीर शेयर कर लोगों को बधाई दी है.उन्होंने लिखा है –“रास्ते में रोककर दम ले लूं यह मेरी आदत नहीं… लौट कर वापस चला जाऊं मेरी फितरत नहीं और कोई मिले ना मिले जनहित में मुझे रुकना नहीं चलते जाना है चलते जाना है.तेजस्वी यादव का ये ट्वीट सोशल मीडिया में खूब वायरल है.

साइकिल दिवस के मौके पर लोजपा सुप्रीमो सांसद चिराग पासवान ने ट्वीट कर सभी देशवासियों को विश्व साइकिल दिवस की बधाई दी है.उन्होंने भी ट्वीट कर  कहा है-“शुद्ध पर्यावरण व उत्तम स्वास्थ्य के लिये साइकिल चलाना सर्वोत्तम व्यायाम है. तो आइए अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अपने जीवन में साइकिल को भागीदार बनाने का संकल्प लें. सभी देशवासियों को ‘विश्व साइकिल दिवस’ की अनंत शुभकामनाएं”.

बिहार के दोनों युवा नेताओं ने विश्व साइकिल दिवस के मौके पर पर्यावरण की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा साइकिल का इस्तेमाल करने का संदेश दिया है.लेकिन ये नेता खुद किस हदतक इस साइकिल का इस्तेमाल कर पायेगें, ये देखनेवाली बात होगी.केवल प्रतीकात्मक राजनीति से तो कोई बदलाव आनेवाला है नहीं.

Share This Article