पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ईजाफा के विरोध में तेजस्वी ने किया साइकिल मार्च.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सुबह 9.30 बजे  पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों के विरोध में अपने सैकड़ों समर्थकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.तेजस्वी यादव ने 10 सर्कुलर आवास से अपना विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की है. तेजस्वी यादव के साथ ही साथ प्रदर्शन में तेजप्रताप यादव और आरजेडी के अन्य नेता साइकिल पर सवार होकर शामिल हुए.

तेजस्वी यादव ने मार्च शुरू करने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जबतक  पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी नहीं आएगी तबतक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही है वृद्धि से आमलोगों से लेकर कारोबारी तक प्रभाव पड़ रहा है. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव के इस मार्च में गिने चुने विधायक और बड़े नेता शामिल थे.80 विधायकों वाली पार्टी के नेता के इस प्रदर्शन में मुश्किल से आधा दर्जन विधायक शामिल हुए.50 से 70 कार्यकर्त्ता शामिल हुए.इतनी ही संख्या में पत्रकार और पुलिस के जवान थे.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ तेजस्वी यादव ने मोर्चा खोल रखा है.पहले प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर और अब  देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को तेजस्वी यादव सड़क पर उतरे हैं.तेजस्वी यादव जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों को बिहार चुनाव में भी मुद्दा बनाना चाहते हैं. इसके पहले तेजस्वी यादव ने SC/ST के आरक्षण के मुद्दे को लेकर भी अपनी आक्रामकता दिखा चुके हैं.वो राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं.

Share This Article