लखनऊ से नई दिल्ली के बीच 14 फरवरी से सप्ताह में चार दिन चलेगी तेजस एक्सप्रेस

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को 14 फरवरी से दोबारा लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलाएगा। यह काॅरपोरेट ट्रेन अब सप्ताह में छह दिन की बजाय चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलेगी। यात्री न मिलने की वजह से इसका संचालन गत नवम्बर माह में बंद कर दिया गया था। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि काॅरपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 14 फरवरी से दोबारा लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच दौड़ेगी। रेलवे बोर्ड ने फिलहाल फिजिबिलिटी रिपोर्ट में तेजस को फैजाबाद तक चलाने में आ रही बाधाओं को देखते हुए इसे लखनऊ तक चलाने का आदेश दिया है। हालांकि यह ट्रेन अब सप्ताह में छह की जगह चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलेगी। ट्रेन का किराया वीकेंड में बढ़ेगा। वीकेंड के किराए की व्यवस्था पहली बार किसी ट्रेन में लागू होगी। फिलहाल शुरुआती 40 प्रतिशत सीटों पर इसका किराया शताब्दी एक्सप्रेस के बराबर होगा।
उन्होंने बताया कि तेजस की सभी सुविधाएं पहले की तरह ही रहेंगी। यात्रियों को फेस शील्ड, मास्क, ग्लव्स व सेनिटाइजर भी दिया जाएगा। तेजस एक्सप्रेस  जब गत अक्टूबर में शुरू हुई थी तो चेयर कार का किराया करीब 1400 रुपये था जो बढ़कर 1800 तक पहुंच जाता था। जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2500 रुपये था जो डायनेमिक फेयर के चलते तीन हजार तक पहुंच जाता था। अब लखनऊ से नई दिल्ली का एसी चेयर कार श्रेणी का किराया 870 व कानपुर से 780 रुपये होगा। एसी चेयर कार के 40 प्रतिशत यानी 273 सीटों तक बेस फेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके बाद डायनेमिक फेयर लगेगा जो अधिकतम किराए का 30 प्रतिशत तक होगा। चेयर कार का किराया शुक्रवार व सोमवार को 870 जबकि शनिवार व रविवार को 950 रुपये होगा। तेजस एक्सप्रेस का एडवांस रिजर्वेशन पीरिएड फिलहाल 30 दिनों का होगा।  दरअसल, यात्रियों को दोबारा आकर्षित करने के लिए तेजस एक्सप्रेस चेयर कार का किराया करीब 530 रुपये कम किया गया है। यह किराया लगभग शताब्दी के बराबर है।
TAGGED:
Share This Article