छात्र जदयू पर तेजप्रताप का आरोप-‘ पटना विवि अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पर किया जानलेवा हमला’

City Post Live - Desk

छात्र जदयू पर तेजप्रताप का आरोप-‘ पटना विवि अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पर किया जानलेवा हमला’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक्टिव मोड में आ गये हैं। छोटे भाई तेजस्वी की तरह तेजप्रताप भी ट्वीटर के जरिए लगातार अपने सियासी दुश्मनों पर हमला कर रहे हैं। तेजप्रताप यादव ने कल ट्वीट कर बिहार की सरकार को उखाड़ फेंकने का एलान किया था अब उन्होंने छात्र जेडीयू पर गंभीर आरोप लगाया है।

https://twitter.com/TejYadav14/status/1202166114043617280

तेजप्रताप यादव ने अपने ट्वीट के जरिए छात्र जेडीयू पर पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आयुष पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। तेजप्रताप यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘नीतीश कुमार के बगलबच्चा संगठन छात्र जदयू के गुंडो ने छात्र राजद के पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आयुष पर जानलेवा हमला किया है। सत्ता और प्रशासन का दुरूपयोग करके नीतीश कुमार के इशारों पर हुए इस हमले का जवाब पटना विश्वविद्यालय के छात्र आगामी छात्रसंघ चुनाव में देंगे।’

Share This Article