तेजप्रताप का नया लुक, अब कृष्ण-कन्हैया बने लालू के लाल

City Post Live - Desk

तेजप्रताप का नया लुक, अब कृष्ण-कन्हैया बने लालू के लाल

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपने बयानों की वजह से, कभी सियासत के अपने अलग अंदाज और मिजाज की वजह से तो कभी अपने नये लुक की वजह से। सावन में तेजप्रताप यादव भगवान भोले के लुक में नजर आ रहे थे तो अब जन्माष्टमी पर उनका नया लुक सामने आया।

वे कृष्ण-कन्हैया बने नजर आ रहे है। कृष्ण कन्हैया बनकर डांडिया खेलते हुए उनकी तस्वीर वायरल है। तेजप्रताप यादव की बांसुरी बजाते हुए तस्वीर भी खूब सुर्खियां बनती रही है। इन्हीं वजहों से तेजप्रताप यादव अक्सर सुर्खियों मंे रहते हैं।

Share This Article