जगदानंद के समर्थन में उतरी तेज प्रताप की प्यारी बहन रोहिणी, बताया सुख-दुःख का साथी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ तेज प्रताप यादव ने मोर्चा खोल रखा है. उनका कहना है कि जगदानंद सिंह जैसे नेता राजद को कब्जे में कर रखे हैं. ऐसे नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाने की मांग तेज प्रताप यादव कर रहे हैं. ऐसे समय में जब तेजस्वी दो सीटों के उपचुनाव को लेकर लगातार प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं, वहीं तेज प्रताप पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल बैठ गए हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की दुविधा ये है कि वो अपने बड़े बेटे को मनाये या दो सीटों पर तेजस्वी को विजयी बनाए.

हालांकि देखे तो तेज प्रताप जगदानंद सिंह को बाहर का रास्ता दिखाने वाले अकेले नेता हैं. क्योंकि कोई इस बात से बिल्कुल इत्तेफाक नहीं रखता. यहां तक कि तेज प्रताप की छोटी बहन ने भी जगदानंद सिंह का समर्थन कर दिया है. बता तेजस्वी तो पहले से उनका समर्थन करते आ रहे हैं, लेकिन अब रोहिणी ने भी ट्वीट कर उन्हें सुख-दुख का साथी बता दिया है.  रोहिणी आचार्य ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से जगदानंद सिंह पर विश्वास जताया।

रोहिणी आचार्य ने अपने ट्विटर पर एक फोटो जारी कर जगदानंद सिंह और लालू यादव को सुख और दुख का साथी बताया है. इस तस्वीर में लालू यादव व्हीलचेयर पर बैठे हैं और उनके बगल में जगदानंद सिंह खड़े हैं। रोहिणी आचार्य इस तस्वीर कैप्शन में लिखती है कि यह दोनों सुख दुख के साथी हैं। जाहिर है जगदानंद सिंह को पार्टी से निकालने की लड़ाई में रोहिणी आचार्य तेज प्रताप के साथ नहीं है और रोहिणी ने खुलकर अपनी मनसा जाहिर कर दी है।

Share This Article