तेजप्रताप यादव की अचानक बिगड़ी तबियत, एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने की हो रही है तैयारी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. तेजप्रताप यादव की अचानक तबियत बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें अब अस्पताल ले जाने की कवायद तेज हो गई है. बता दें पिछले कुछ दिनों से ही तेजप्रताप यादव की तबियत ठीक नहीं थी. वे घर पर ही थे. लेकिन आज अचानक उनकी तबियत ज्यादा ख़राब हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में तेजप्रताप की मां राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी यादव उनके आवास पर पहुंचे हैं. इसके साथ ही उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही है.

बता दें आज ही महागठबंधन में सीटों का बंटवारा होने वाला था. लेकिन अब जब अचानक तेजप्रताप की तबियत ख़राब होने की वजह से शायद यह प्रेस कांफ्रेंस टाल दिया जाए. हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि 5 बजे सीटों का बंटवारा हो सकता है. जाहिर है तेजप्रताप की अचानक तबियत ख़राब होने से राजद में खलबली मच गई है. क्योंकि विधानसभा चुनाव है. वे लगातार पार्टी को मजबूती देने में लगे थे. सीटों का बंटवारा होना है. ऐसे में तेजप्रताप की तबियत जल्द ठीक होना भी जरुरी है.

Share This Article