सिटी पोस्ट लाइव : अपने बयानों को लेकर हमेशा लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव खबरों में बने रहते हैं.इसबार भी उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा को राष्ट्रीय जनता दल ज्वाइन करने का प्रस्ताव देकर सुर्खियाँ बटोर ली है. दरअसल, RJD के बिहार प्रमुख जगदानंद सिंह के बयान के बाद प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. ये दीगर बात है कि ये बयानों तक ही सिमटी है. इस बीच, JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राजद प्रवक्ता से मुलाकात कर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी. अब बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने उपेंद्र कुशवाहा से राजद ज्वाइन करने की बात कह कर राजनीतिक बयानबाजी की बयार को और तेज कर दी है.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कुछ दिनों पहले जातिगत जनगणना के मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन करने का आश्वासन दिया था.थी. जगदानंद सिंह ने इशारों-इशारों में ही नीतीश को महागठबंधन में आने का प्रस्ताव भी दे डाला था. हालांकि, बाद में तेजस्वी यादव ने नीतीश के साथ न जाने की बात कह कर सियासी कयासबाजी को विराम दे दिया था. अब JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. कुशवाहा ने राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी से मुलाकात कर कयासबाजी को हवा दी थी. अब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने खुलेआम कहा कि उपेंद्र कुशवाहा राजद में शामिल हो जाएं.
गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा ने राजद प्रवक्ता से मुलाकात को निजी मामला बता दिया था. लेकिन प्रदेश की राजनीति में इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. इस बीच, तेज प्रताप यादव ने सीधे-सीधे upendra कुशवाहा को अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दे दिया है. दरअसल, तेज प्रताप यादव से उपेंद्र कुशवाहा का RJD के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर होने को लेकर सवाल पूछा गय था. इसका जवाब देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि अब जबकि वह सॉफ्ट हो ही गए हैं तो राजद ज्वाइन कर लें. उन्होंने आगे कहा कि कुशवाहा ने जो पंखा (चुनाव चिह्न) बनाया था वह तो खत्म हो गया है.