जदयू की इफ्तार पार्टी में जीतन राम मांझी के बगल में तेजप्रताप यादव बैठे

City Post Live

सिटी पोस्ट LIVE – कुछ दिन पहले तेजप्रताप यादव ने आरोप लगाया था कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के आवास से उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। और जदयू की इफ्तार पार्टी में जीतन राम मांझी के बगल में तेजप्रताप यादव बैठे।  इस बीच तेजप्रताप यादव ने जीतन राम मांझी से बातचीत भी की। हम के जिस प्रवक्ता का नाम लिए बिना आरोप लगाया उनसे भी तेजप्रताप ने बातचीत की। उन्होंने मांझी आवास के बाहर आकर ये बात बतायी थी और एक पत्रकार पर आरोप भी लगाया था।

 

गुरुवार को हज भवन में आयोजित इफ्तार पार्टी में अपने भाई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ पहुंचे। दोनों एक कार से पहुंचे। लौटे भी दोनों एक कार से। तेजस्वी यादव के जिस हरियाणवी रणनीतिकार पर आरोप लगाते रहे हैं वे कार में पीछे की तरफ तेज के साथ एक साथ बैठै। आगे की सीट पर तेजस्वी यादव बैठे। नीतीश कुमार खुद सड़क तक तेजस्वी को विदा करने आए। तेजप्रताप के आने तक नीतीश कुमार सड़क पर इंतजार करते रहे। दोनों को नीतीश कुमार ने एक साथ हाथ जोड़ कर विदा किया। हज भवन के बाहर राजनीति का शिष्टाचार दिखा। सबसे बीच में नीतीश कुमार और उनकी दायी तरफ जीतन राम मांझी और उसके बगल में तेजप्रताप यादव। नीतीश कुमार की बायीं तरफ उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बैठे। नेता प्रतिपक्ष किनारे की तरफ बैठे।

 

बता दें कि हम पार्टी की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन शुक्रवार, 29 तारीख को है। इसके लिए हम ने चिराग पासवान, मुकेश सहनी, सहित तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को भी न्योता दिया है। सभी को इसका इंतजार कि जिस जीतन राम मांझी के आवास से साजिश रची जा रही थी वहां जाकर तेजप्रताप इफ्तार करेंगे कि नहीं!

Share This Article