सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव उनसे आशीर्वाद लेकर दिल्ली से पटना आ गए हैं. वहीं, आज तेजप्रताप यादव राजद कार्यालय में पहुंचे. कार्यालय पहुंचे ही तेजप्रताप यादव सीधे लालू प्रसाद यादव के चेंबर में जाकर बैठ गए. बता दें कि, जिस वक़्त तेजप्रताप यादव कार्यालय पहुंचे उस वक़्त राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी कार्यालय में मौजूद थे. लेकिन, तेजप्रताप यादव ने जगदा बाबू से मिलना जरूरी नहीं समझा.
वहीं, तेजप्रताप यादव के पार्टी कार्यालय पहुंचे ही प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह आरजेडी ऑफिस से गुस्से में निकल गए. जानकारी के मुताबिक, तेज प्रताप यादव के प्रदेश ऑफिस में पहुंचने पर ऑफिस का गेट भी नहीं खोला गया था. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों के द्वारा अंत में गेट खोला गया. इसके उपरान्त ही तेजप्रताप यादव की गाडी अंदर आई. इस दौरान तेजप्रताप यादव ने अन्य नेताओं से भी मुलाकात की. बता दें कि, पिछले दिनों तेजप्रताप यादव और जगदा बाबू के बीच मसले को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ था.