सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में राजद और लालू परिवार को लेकर हलचल मच गयी है. राजद में यह संकट काफी गहराता जा रहा है. वहीं, लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव भारी गुस्से में हैं. इस बीच अब तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव खुलकर आमने-सामने आ गए हैं. तेजप्रताप अब खुलकर हमलावर हो गए हैं. इस बीच उन्होंने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को शिशुपाल तो वहीं संजय यादव को दुर्योधन बता डाला है. वहीं, अब यह मामला और भी गहराता जा रहा है.
दरअसल, तेजप्रताप यादव ने कहा है कि, जगदानंद सिंह और संजय यादव दोनों भाइयों के बीच फूट डालने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, तेजस्वी तो बच्चा है, उनको संभाल लेंगे. संजय यादव की तुलना दुर्योधन और शकुनी से करते हुए कहा है कि, ये लोग पार्टी को कमजोर करने और लालू परिवार को बिखेर देने की साजिश कर रहे हैं. लेकिन, उनकी कोई भी साजिश वे सफल नहीं होने देंगे. वहीं, जगदानंद को शिशुपाल बताते हुए कहा कि, वे शिशुपाल की तरह काम कर रहे हैं.
साथ ही कहा कि, उन पर कार्रवाई करनी होगी. तेजप्रताप ने कहा कि लालू जी को दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए. बता दें कि, तेजप्रताप यादव लगातार जगदानंद सिंह पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, तेजप्रताप यादव ने अपने एक ट्विटर पोस्ट के जरिये भी लिखा कि, “चाहे जितना षड्यंत्र रचो कृष्ण – अर्जुन की ये जोड़ी को तोड़ नहीं पाओगे!”. हालांकि, दूसरी तरफ तेजप्रताप के इस तरह के रवैये को लेकर तेजस्वी यादव और उनकी छोटी बहन रोहिणी आचार्य ने अनुशासन बनाये रखने की नसीहत भी दे डाली है.