मुसीबत में तेज प्रताप यादव, नोटिस भेंजने की तैयारी में है रांची पुलिस.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :लालू यादव के बड़े बेटे बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को रांची पुलिस लॉकडाउन (Lockdown) उल्लंघन के मामले में नोटिस भेंजने की तैयारी कर रही है. यह नोटिस सीआरपीसी की धारा 40ए के तहत भेजा जाएगा. इस मामले की जांच की जिम्मेवारी सिटी डीएसपी अमित कुमार को दी गई है. गौरतलब है  कि तेज प्रताप यादव के खिलाफ रांची के चुटिया थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. इसके बाद 28 अगस्त को धारा 188, 269, 270 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

रांची पुलिस तेज प्रताप यादव का पक्ष जानने के लिए उन्हें नोटिस भेंज रही है.  तेज प्रताप के द्वारा नोटिस का जवाब मिलने के बाद पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. हालांकि तेज प्रताप यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होते ही उन्होंने बयान दिया था कि रांची में रुकने के लिए उन्होंने झारखंड सरकार से कहा था, लेकिन उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. तब वह होटल कैपिटल रेसिडेंसी में रुके थे.

गौरतलब है कि 27 अगस्त को तेजप्रताप यादव अपने पिता व आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से मिलने रिम्स गए थे. लालू से मिलने के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना था,  लेकिन आरोप है कि नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पूर्व मंत्री 27 अगस्त की शाम मेन रोड में कई दुकानों में गए और मार्केटिंग करने के बाद होटल में चले गए. अगले दिन वह सड़क मार्ग से पटना चले आए.रांची पुलिस को 27 अगस्त की रात सूचना मिली थी कि पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव बिहार से आने के बाद होटल कैपिटल में रुके हुए हैं. उस होटल में ठहरने की व्यवस्था पर पाबंदी थी. पुलिस होटल पहुंची और कमरे में गई तो वहां तेजप्रताप मौजूद थे. तेजप्रताप ने पुलिस अधिकारियों से बात की और इसके बाद पुलिस लौट गई. अगले दिन उनके खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले को सत्य पाते हुए तेज प्रताप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई.इस मामले में रांची जिला प्रशासन होटल कैपिटल रेसिडेंसी के मालिक और मैनेजर दुष्यंत के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है.

Share This Article