सिटी पोस्ट लाइव: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नाराजगी को लेकर लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव काफी सुर्ख़ियों में रह रहे हैं. लगातार उनकी चर्चाएं हो रही है. तेजप्रताप यादव अपने रूप बदलने में काफी माहिर हैं और आये दिन वे अलग-अलग रूप में दिख जाते हैं. कभी वे कृष्ण का रूप धारण कर लेते हैं तो कभी शिव का रूप धारण कर लेते हैं. वहीं, आज कल वे ट्रैफिक इंस्पेक्टर बन गए हैं और लोगों को रुल समझा रहे हैं.
दरअसल, तेजप्रताप यादव आज पटना की सड़कों पर निकले. इस दौरान वे ईको पार्क के पास कुछ बच्चे सड़क पर स्केटिंग की ट्रेंनिग करते दिखे. वहीं, उन लड़कों को बुलाकर तेजप्रताप यादव ने ट्रैफिक रुल समझाया. साथ ही कहा कि, ‘आप जो स्केटिंग की प्रैक्टिस सड़क पर कर रहे हैं, इससे आने-जाने वालों को दिक्कत होती है. इससे बड़ा हादसा हो सकता है. मैं अक्सर देखता हूं कि आप लोग सड़क पर ही इस तरह की ट्रेनिंग करते हैं, जो कि गलत है. यह आप पार्क में कर सकते हैं.
वहीं, इस दौरान लड़कों ने भी अपनी समस्या तेजप्रताप यादव को बताई. लड़कों द्वारा ट्रेनिंग के लिए पार्क नहीं खोलने की बात कही. जिसके बाद तेजप्रताप ने कहा कि, वे अधिकारियों से बात कर उनके लिए पार्क खुलवा देंगे. बता दें कि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी पार्क को बंद कर दिया गया है. वहीं, आज तेजप्रताप यादव आज फिर से अपने एक नए रूप में दिखे हैं.