तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक प्रकरणः ऐश्वर्या के बाद तेजप्रताप यादव भी पहुंचे कोर्ट
सिटी पोस्ट लाइवः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वया राय के बीच के तलाक प्रकरण से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रहे है। दरअसल आज इस मामले में पटना सिविल कोर्ट में सुनवाई चल रही है। पहले तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय सुनवाई के लिए पहुंची, उनके साथ उनके पिता चंद्रिका राय और मां पूर्णिमा राय भी कोर्ट पहुंची थी। अब खबर आ रही है कि सुनवाई के लिए तेजप्रताप यादव भी कोर्ट पहुंचे हैं।
आपको बता दें कि ऐश्वर्या अपने माता-पिता के साथ निजी सुरक्षा गार्ड की घेराबंदी में पटना सिविल कोर्ट पहुंची थीं कोर्ट पहुंचने के बाद वो सीधे फैमिली कोर्ट की तरफ बढ़ गई हैं जहां उनका बयान दर्ज किया जाएगा.ऐश्वर्या राय ने अपने पति तेजप्रताप यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐश्वर्या के मुताबिक तेजप्रताप यादव गांजा के लत्ती हैं. इसके साथ ही ऐश्वर्या ने यह आरोप लगाया था कि वो नशे में घाघरा चोली पहनकर खुद को राधा का अवतार बताते हैं.