शिव का वेश धर पूरी टीम के साथ बाबा नगरी देवघर रवाना हुए तेजप्रताप यादव

City Post Live - Desk

शिव का वेश धर पूरी टीम के साथ बाबा नगरी देवघर रवाना हुए तेजप्रताप यादव

सिटी पोस्ट लाइवः तेजप्रताप यादव की एक नयी तस्वीर वायरल है जिसमें वे शिव भक्ति में पूरी तरह रमे और शिव वेश में किसी बस में बैठे नजर आ रहे हैं। तेजप्रताप यादव की इस वायरल तस्वीर के साथ यह दावा किया गया है कि वे अपनी टीम के साथ देवघर जा रहा हैं। हाल हीं तेजप्रताप यादव का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। उस वीडियो में भी वे पूरी तरह शिव भक्ति में रमे नजर आए थे और भगवान भोले का जल और दूध से अभिषेक करते नजर आए थे। तेजप्रताप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर निकल जाने को लेकर भी जाने जाते है। इस बार श्रावण में वे भोले की भक्ति में लीन है।

तेजप्रताप बकायदा पिछले कई दिनों से शिव के रुप में नजर आ रहे है। उनके इस रुप की खूब चर्चा हो रही थी। वहीं आज वे शिवरुप धारण किये ही बाबा की नगरी देवघर के लिए प्रस्थान कर गये है। तेज प्रताप बस से देवघर के लिए निकले है। उनके साथ उनकी पूरी टीम शामिल है। पिछले साल भी सावन के महीने में तेज प्रताप ने भगवान भोले का रुप रखा था। उस वक्त भी वे इस वजह से चर्चाओं में आए थे। वहीं इसके पहले भी इस तरह के रुप धरने और विवादों की वजह से चर्चाओं में आ चुके हैं। कुछ वक्त पहले वह कृष्ण का रुप धर गाय चराते नजर आए थे।

Share This Article