सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव नंगे पांव यात्रा के लिए निकल चुके हैं. तेजप्रताप यादव को अपनी नई राजनीति की राह तय करनी है. तेजप्रताप यादव आज से अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के बैनर तले नई शुरुआत कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने सबसे पहले पटना के गांधी मैदान पहुंचकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद तेजप्रताप नंगे पांव ही जेपी आवास चरखा समिति तक जाने के लिए निकल चुके हैं.
बता दें कि, इस दौरान तेजप्रताप यादव अकेले नहीं रहे बल्कि इस दौरान उनके पार्टी के कई लोग उनके साथ मौजूद थे. वहीं, यह कार्यक्रम सुबह 12 बजे से ही शुरू हो चूका है. इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत प्रताप यादव का कहना है कि, इस यात्रा के लिए प्रशासन से अनुमति ले ली गयी है. वहीं, इस यात्रा में हजारों युवाओं की शामिल होने की उम्मीद है ताकि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के विचारों को हर लोगों तक पहुंचाया जा सके.
खबर की माने तो, तेजप्रताप यादव गांधी मैदान से एग्जीबिशन रोड होते हुए, भट्टाचार्या रोड, पीरमुहानी होकर कांग्रेस मैदान होते हुए चरखा समिति जाएंगे. वहीं, इस यात्रा को शुरू करने से पहले तेजप्रताप यादव ने कहा था कि, जेपी जयंती से अच्छा मौका नहीं मिलता इसीलिए भ्रष्टाचार, अशिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था में गिरावट के खिलाफ हमने क्रांति का आगाज करने का निर्णय लिया है और नाम रहेगा एलपी मूवमेंट. तेजप्रताप ने लालू प्रसाद के आने के सवाल पर कहा था कि, पिताजी पटना आएंगे तो साथ में ही रहेंगे और जो चाटुकार हैं वो खुद साइड हो जाएंगे.