पीएम के लिट्टी-चोखे पर बोले तेजप्रताप-‘कतनो खईब लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा’

City Post Live - Desk

पीएम के लिट्टी-चोखे पर बोले तेजप्रताप-‘कतनो खईब लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। राजनीति से ज्यादा उनके सुर्खियों में रहने की वजह दूसरी होती है। चाहे वो उनका लुक हो, उनके बयान हो या फिर उनसे जुड़े हुए विवाद हों। तेजप्रताप यादव अलग अंदाज में अपने विरोधियों पर राजनीतिक हमले करने के लिए भी जाने जाते हैं।

उन्होंने अब प्रधानमंत्री के लिट्टी चोखे पर तंज कसा है। पीएम मोदी ने आज लिट्टी चोखा खाया है इस पर तेजप्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘कतनो खईब लिट्टी चोखा, बिहार न भुली राउर धोखा…।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को सबको चैंकाते हुए दिल्ली के राजपथ पर ‘हुनर हाट’ पहुंच गए जहां उन्होंने न सिर्फ कई कलाकारों के साथ मुलाकात की बल्कि वहां पर उन्होंने ‘लिट्टी चोखा’ खाया और कुल्हड़ में चाय भी पी ‘हुनर हाट’ का आयोजन अल्पसंख्यक मंत्रालय कर रहा है और प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट की बैठक के बाद अचानक ‘हुनर हाट’ पहुंचकर सबको चैंका दिया.

Share This Article