सिटी पोस्ट लाइव : लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने गुरुवार को दिल्ली में अपनी पुरानी दोस्त रचेल के साथ शादी की है. जहां एक ओर लालू परिवार अब भी जश्न के माहौल में डूबा हुआ है. वहीं दूसरी ओर अपने भांजे के फैसले पर पूर्व सांसद और मामा साधु यादव ने ही अंगुली उठा दी है. उनका कहना है कि समाज के बाहर की लड़की से शादी करना ठीक नहीं है. इतना ही नहीं तेजस्वी को खूब सुनाया भी है. पटना लौटने पर जूतों से स्वागत करने की बात कही है. पिछले दो दिनों से मीडिया में अपने भांजे को बुरा भला बोल छाये राबड़ी के भाई और पूर्व सांसद साधु यादव पर अब तेज प्रताप भड़क गए हैं.
तेज प्रताप ने अपने फेसबुक फैन क्लब के पेज पर लिखा कि नाम साधु रखा है और काम दुष्टों वाला करता है, रुक बिहार आने दे..फिर तुझे फिट करेंगे। यही नहीं अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से पोस्ट कर मामा को नसीहत दी है. उन्होंने लिखा रुकऽअ हम आऽवतानी बिहार तऽ गर्दा उड़ाऽव तानी तोहार..! बुढ़-बुजुर्ग बाड़ऽअ, तनिक औक़ात में रहल सिखऽ। पाजामा से बाहर आऽवल के कौनो ज़रूरत नईखे..!
बता दें साधु यादव पिछले दो दिनों से लगातार मीडिया में छाए हुए हैं. साधु यादव का कहना है कि क्रिश्चियन लड़की से शादी करके तेजस्वी ने समाज के माथे पर कलंक लगाया है. हमारा यदुवंशी समाज इसे स्वीकार नहीं करता. समाज के बाहर की लड़की से शादी करना ठीक नहीं है. तेजस्वी ने सब चौपट कर दिया. उसके भाग्य में राजयोग था लेकिन सब खत्म हो गया. जाहिर है लगातार इस तरह की बातें कर साधु यादव अपने ही भांजे की फजीहत कर रहे थे. ऐसे में उनके बड़े भांजे कहां चुप रहने वाले थे. तेज प्रताप ने जमकर डोज दे दिया है और साथ ही धमकी भी. देखना है अब तेज प्रताप बिहार लौटते हैं तो क्या करते हैं.