दस दिनों बाद तेजप्रताप को याद आई पटना के बाढ़ पीड़ितों की, ट्वीट कर साधा सरकार पर निशाना
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में जल जमाव से पैदा हुई बाढ़ की स्थिति ने लोगों के जीवन पर ब्रेक लगा दिया. जहां एक तरफ इस आपदा की घड़ी में राज्य सरकार अपने स्तर पर काम में लगी है तो वहीं बाकि छोटी बड़ी पार्टियां जमीनी स्तर पर जाकर लोगों की मदद कर रही है. जबकि विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है. आज पटना में बाढ़ जैसे हालात पैदा हुए पूरे दस दिन हो गए हैं. अब भी कई इलाकों में जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं अब राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप को भी बाढ़ पीड़ितों का दर्द दिखाई देने लगा है.
अपना पटना सुंदर होगा, सुशासन बाबू की वाणी
पटना इतना सुंदर बन गया कि, घर – घर घुस गया पानी..
बोलो जोगीरा सारा.. रा.. रा.. pic.twitter.com/h1dhiP2wXT— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 5, 2019
तेजप्रताप ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें कुछ लोग ‘जोगीरा’ गा कर बिहार के सीएम पर तंज कस रहे हैं. मालूम हो कि बाढ़ में डूबे पटना की मदद के लिए जहां सत्ता पक्ष से जुड़े कई नेता और पप्पू यादव लगातार लगे हुए हैं, वहीं बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव समेत पूरा राजद पटना से गायब दिखा था. हालांकि, तेजस्वी यादव ने इस दौरान अपनी सक्रियता ट्विटर पर बनाए रखी थी और सरकार से उन्होंने कई सवाल पूछे थे. तेजस्वी जहां हरियाणा से लौटकर शनिवार की शाम पटना पहुंचे तो भी उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोला और पूरे सिस्टम को ही फेल बता दिया.
Comments are closed.