सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उन्हें बधाईयों का तातां लगा हुआ है। हालांकि नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे लाल तेजस्वी य़ादव इस खास मौके पर भी नदारद है, लेकिन बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने इसकी कोई कमी मां राबड़ी देवी को अहसास नहीं होने दी।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आज अपनी मां राबड़ी देवी के पास पहुंचे । उन्होंने इस मौके पर मां के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। तेजप्रताप यादव ने इस मौके पर ट्वीट कर लिखा है कि 2021 की पहली सुबह मां के चरणों में उनके स्नेह-पूर्ण आशीर्वाद के साथ बिताया। एक अजीब अनुभूति की प्राप्ति हुई जो अवर्णनीय व् अतुलनीय थी। माता श्री को उनकी जन्म दिवस की हार्दिक बधाईयों के साथ-साथ तमाम देशवासियों को नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं।।
2021 की पहली सुबह माँ के चरणों में उनके स्नेह-पूर्ण आशीर्वाद के साथ बिताया। एक अजीब अनुभूति की प्राप्ति हुई जो अवर्णनीय व् अतुलनीय थी।
माता श्री को उनकी जन्म दिवस की हार्दिक बधाईयों के साथ-साथ तमाम देशवासियों को नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएँ।। pic.twitter.com/6L8fmOnU0w
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 1, 2021
वहीं लालू के बड़े लाल यानी तेज प्रताप यादव अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं उन्हें तरह-तरह के वेश धारण करना भी काफी पसंद है दरअसल वह कभी कृष्ण बनते हैं तो कभी शिव बनते हैं। कभी वह जिम में एक हीरो की तरह वकआउट करते दिखते हैं। उन्होंने नये साल पर अपना एक अलग अंदाज दिखाया है।
दरअसल तेजप्रताप यादव अब हसनपुर के विधायक बन गये हैं। हसनपुर विधानसभा क्षेत्र समस्तीपुर जिले में पड़ता है और ये जिला मिथिलांचल में पड़ता है। तो मिथिलांचल के जनप्रतिनिधि होने के नाते तेजप्रताप यादव ने मैथिली भाषा में क्षेत्र के लोगों को बधाई दी है।
https://twitter.com/TejYadav14/status/1344852449366999040?s=20