तेजप्रताप ने लालू यादव की रिहाई की मांग को लेकर शुरू किया सोशल मीडिया कैंपेन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में एक बार फिर से लालू यादव को जेल से रिहा करने की कवायद शुरू हो गयी है. दरअसल, लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन शुरू किया है. उन्होंने #Release_Lalu_Yadav के नाम से यह मुहीम शुरू किया है. जिसको बिहार की जनता के तरफ से पूरा समर्थन मिल रहा है. वहीं लालू यादव की बेटियां भी इस कैंपेन में बढ़-चढ़कर हिसा ले रही है.

बता दें कि, शनिवार को जहां काफी दिनों से बीमार चल रहे लालू प्रसाद यादव को चिंताजनक स्थिति में इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स से दिल्ली स्थित एम्स एयर एंबुलेंस से भेजा गया. इसी बीच तेजप्रताप यादव ने लालू को जेल से रिहा करने के प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर शुरुआत भी कर दी है.

#Release_Lalu_Yadav के तहत तेजप्रताप यादव ने ट्विटर पर अपने पिता की पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि जब इंसान ही नहीं बचेगा तो मंदिरों में घंटी कौन बचाएगा, जब इंसानियत ही नहीं बचेगी तो मस्जिद में इबादत कौन करेगा. इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने #Release_Lalu_Yadav भी लिखा है. अपने पिता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए तेजप्रताप यादव पटना स्थित आवास पर श्रीमद्भागवत कथा का भी आयोजन करवा रहे हैं. लालू प्रसाद के जल्द स्वस्थ होने को लेकर वे खुद भी विशेष प्रार्थना और पूजा कर रहे हैं.

Share This Article