सिटी पोस्ट लाइव : राजद के भीतर का कलह शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर भड़के हुए हैं. यही नहीं तेजस्वी यादव के करीबी माने जाने वाले संजय यादव पर तो उन्होंने उनकी हत्या की साजिश रचने के आरोप लगा दिया है. शनिवार शाम मीडिया से बातचीत में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप ने संजय यादव पर अपने तीन बॉडीगार्ड का मोबाइल बंद कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी जान को खतरा उत्पन्न हो गया है. संजय यादव पर तेजप्रताप का यह आरोप तेजस्वी को घेरने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.
तेजप्रताप ने संजय यादव को प्रवासी सलाहकार बता दिया है. यहां तक कहा कि संजय यादव दोनों भाइयों में विवाद पैदा करना चाहते हैं. यही नहीं, तेजप्रताप ने संजय यादव पर दिल्ली में मॉल बनाने का भी आरोप लगाया है. साथ ही तेजस्वी को बच्चा, जगदानंद सिंह को महाभारत का ‘शिशुपाल’ तो संजय यादव को ‘दुर्योधन’ तक कह दिया था. इसी क्रम में शनिवार शाम मीडिया से बातचीत में तेजप्रताप ने कहा कि मेरे तीनों बॉडीगार्ड का मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा है. संजय यादव ने ही मेरे बॉडीगार्ड का मोबाइल बंद कराया है. इससे मेरी जान को भी खतरा उत्पन्न हो गया है.
तेजस्वी के मुख्य सलाहकार संजय यादव के बारे में तेजप्रताप ने यहां तक कह दिया कि जिस प्रवासी सलाहकार के इशारों पर पार्टी चल रही है, वह हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता वो ख़ाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनायेगा. वह प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि आखिर संजय यादव हैं कौन जिसे तेजप्रताप दोनों भाइयों को तोड़ने की कोशिश करने वाला शख्स बता रहे हैं.
खबरों के मुताबिक माना जाता है कि संजय यादव की तेजस्वी से पहली मुलाकात आईपीएल के दौरान हुई जब तेजस्वी दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला करते थे. क्रिकेट के बाद तेजस्वी ने जब राजनीति की बागडोर संभाली तो संजय को साथ बुला लिया. संजय यादव ने एमएससी और एमबीए की पढ़ाई की है. संजय यादव आईटी कंपनी में काम करते थे, लेकिन तेजस्वी से जुड़ने के बाद नौकरी छोड़कर आरजेडी ज्वाइन किया और तेजस्वी के लिए रणनीति बनाने का काम करने लगे.
गौरतलब है कि बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी राजद में सबकुछ ठीक नहीं है. जिसे लेकर अब सत्ताधारी पार्टी भी विपक्ष को घेरने में लग गई है. हालांकि तेजप्रताप अपने विरोधियों को जबाव देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. उन्होंने अपने विरोधियों के लिए लिखा कि जो लोग हमारे भाइयों की जोड़ी तोडना चाहते हैं वो कामयाब नहीं होंगे. कोई कितना भी षड्यंत्र रच ले, कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी को नहीं तोड़ सकेगा