तेजस्वी की वापसी से उत्साहित हैं तेजप्रताप, लिखा-‘विरोधियों होशियार, ‘आ गया है कृष्ण का अर्जुन’
सिटी पोस्ट लाइवः लंबे वक्त से बिहार के पाॅलिटिकल सीन से गायब चल रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की वापसी से उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी खूब उत्साहित हैं। दोनों भाईयों के बीच मतभेद की जो खबरें आती रहती है तेजप्रताप ने अपने एक ट्वीट से उन खबरों को खारिज करने की भी कोशिश की है। तेजप्रताप यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘अब सारे विरोधियों हो जाओ होशियार, क्योंकि इस महाभारत के युद्ध (2020) में आ गया है कृष्ण का अर्जुन!!!’
अब सारे विरोधियों हो जाओ होशियार .. क्योकि इस महाभारत के युद्ध (2020) मे अब आ गया है कृष्ण का अर्जुन !!! pic.twitter.com/mxvoyVbdfi
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 21, 2019
जाहिर है तेजस्वी यादव की वापसी से तेजप्रताप यादव भी उत्साहित हैं और कोशिश यह संदेश देने की भी है कि दोनों भाईयों के बीच कोई मतभेद नहीं है। तेजस्वी यादव जब कल रात पटना जंक्शन के पास दूध मंडी तोड़े जाने के विरोध में रात को हीं धरने पर बैठ गये तो तेजप्रताप यादव भी उनके साथ डटे रहे।
आपको बता दें कि पटना जंक्शन के पास दूध मंडी तोड़े जाने को लेकर आरजेडी आक्रामक हो गयी है और बिहार के पाॅलिटिकल सीन से लगातार गायब रहने वाले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अब बैकफुट पर नहीं बल्कि फ्रंटफुट पर खेल रहे हैं। तेजस्वी को बड़े भाई तेजप्रताप यादव का भी साथ मिला है। दोनों भाई रात में हीं धरने पर बैठ गये। उनके साथ पार्टी के कई विधायक, नेता और समर्थक भी धरने पर बैठे रहे। दरअसल जिला प्रशासन ने पटना जंक्शन के पास स्थित दूध मंडी को अतिक्रमण बताया है. अतिक्रमण हटाने गई पुलिस ने वहां स्थित एक मंदिर पर भी बुलडोजर चलाया और मंदिर को तोड़ा गया। तेजस्वी यादव मौके पर पहुंचकर धरना पर बैठ गए हैं.