सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक घराने के बड़े लाल तेजप्रताप यादव इनदिनों अपनी की पार्टी के कुछ नेताओं से खफा हैं. जगदानंद सिंह से लेकर पार्टी के अन्य बड़े नेताओं पर भी वे हमला बोल चुके हैं. यही नहीं तेजस्वी यादव पर भी भड़क गए कि आपके पीछे-पीछे घुमने वाले लोग सही नहीं हैं. उन्होंने अपने ट्विटर के जरिये लिखा कि, “जिस प्रवासी सलाहकार के इशारो पे पार्टी चल रही वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता वो ख़ाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनायेगा ..वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है. यहां तक कि उन्होंने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को शिशुपाल तो वहीं संजय यादव को दुर्योधन बता डाला है.
इस बयान के बाद राजद के भीतर खलबली मच गई. जगदानंद सिंह तो पहले से ही तेजप्रताप से नाराज थे. उनके इस बयान ने आग में घी का काम किया. इसके बाद तेज प्रताप अपनी छोटी बहन से रखी बंधवाने चले गए. लेकिन अब उनका एक फोटो सामने आया है. जिसमें तेजप्रताप अपने खास दोस्तों के साथ मौज मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. वह इस वक्त दिल्ली में ही है और दिल्ली में दोस्तों के साथ चिल करते नजर आ रही हैं.
तेज प्रताप यादव के चाहने वालों ने फेसबुक पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. उन तस्वीरों को देख ऐसा लग रहा है कि अब सब कुछ ठीक हो गया है. लालू परिवार में तेज प्रताप यादव भी मान गए. क्योंकि दिल्ली जाने के बाद तेज प्रताप यादव अपने दोस्तों के साथ मॉल घूम रहे हैं और चिल करते हुए नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप यादव अपने मूड के आदमी है वह कई तरह के शौक रखते हैं. पूजा-पाठ तो करते ही हैं. गाय घोड़े और कुत्ते भी पालते हैं. कई बार इंस्टाग्राम पर कैटवॉक करते हुए भी उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की है. भगवत गीता उनकी फेवरेट है. इसे पढ़ते हुए फोटो भी शेयर की थी. लेकिन इस बार वृंदावन की जगह दिल्ली में है और दिल्ली में एक अनोखे अंदाज में नजर आएं.