सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने कुख्यात अपराधी अशोक यादव की पत्नी विभा देवी को अपना विधायक प्रतिनिधि चुना है. विभा देवी की पहचान आरजेडी नेता अशोक यादव की पत्नी के तौर पर ज्यादा है. अशोक यादव समस्तीपुर-खगड़िया इलाके के कुख्यात के तौर पर चर्चित रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने विभा देवी को अपने विधायक प्रतिनिधि के तौर पर चुने जाने की जानकारी खुद अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए दी है. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है, ” हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की आरजेडी नेता विभा देवी को विधायक प्रतिनिधि का नियुक्ति पत्र दिया, बहुत-बहुत बधाई.”
बता दें कि अशोक यादव का तेज प्रताप के विधानसभा क्षेत्र में काफी दबदबा रहा है और यही वजह है कि तेज प्रताप यादव ने विधायक प्रतिनिधि के तौर पर विभा देवी को चुना है. आरजेडी के जिला उपाध्यक्ष रह चुके अशोक यादव के ऊपर प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसी तक कार्रवाई कर चुकी है. ईडी ने उनकी करोड़ों की संपत्ति जब्त करने का फैसला साल 2018 में लिया था, इसके बाद उनको गिरफ्तार भी किया गया था. उनके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज रहे हैं. हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, अवैध हथियार, विस्फोटक की खरीद-फरोख्त जैसे मामलों में उनको पुलिस ने अलग-अलग केस में आरोपी बना रखा है.
तेजप्रातप द्वारा कुख्यात अशोक यादव की पत्नी विभा देवी को विधायक प्रतिनिधि चुनने पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने सवाल खड़ा किया है. प्रेमरंजन पटेल में कहा है कि आरजेडी की शुरू से अपराधियों को संरक्षण देने का काम करती रही है, इसी कड़ी में अब तेजप्रातप भी पुरानी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. तेजप्रताप ने अशोक यादव की पत्नी को विधायक प्रतिनिधी बनाकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं. अब लोग अशोक यादव जैसे अपराधियो से डरने वाले नहीं.
वहीं इस हमले पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानती. तेजप्रताप ने एक महिला को अपना प्रतिनिधि चुना है, यह सम्मान की बात है. बीजेपी बताए की विभा देवी पर कोई आरोप है क्या? जाहिर है विधायक प्रतिनिधि चुनने को लेकर बिहार की राजनीति इस ठंडी में थोड़ी गर्म जरुर हुई है.