तेजप्रताप ने सुरक्षाकर्मियों को पिलाई हल्दी-दूध, कहा- संकटकाल में कीजिए सबकी मदद
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना लगातार पैर पसारता जा रहा है. बिहार में कोरोना के अबतक 31 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. ऐसे में लालू यादव के बड़े लाल और सूबे के पूर्व स्वास्थय मंत्री तेजप्रताप यादव ने कोरोना से लड़ने के लिए अपने सुरक्षा कर्मियों को दूध और हल्दी पीला रहे हैं. खबर के मुताबिक पूर्व स्वास्थय मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए आज अपने सुरक्षाकर्मियों को दूध और हल्दी पिलाया है. इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में हमलोग देशवासियों के साथ हैं.
कोरोना से इस जंग में तेजप्रताप यादव लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. तेजप्रपात यादव ने कोरोना काल में अपने विधानसभा इलाके में लगातार जरुरतमंद लोगों की बीच खाने का वितरण करवा रहे हैं. इसके साथ ही तेजप्रताप यादव लगातार तेज रफ्तार और तेजस्वी सरकार के वोटिंटियर से भी वीडियो कॉल पर बात कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों की मदद करने को कह रहे हैं.