कुशेश्वरस्थान से JDU की जीत के बाद भड़के तेजप्रताप, शिवानंद तिवारी पर बोला हमला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के नतीजे सामने आ गए हैं. कुशेश्वरस्थान सीट पर पूरे 23 राउंड की गणना के बाद फैसला जदयू के पक्ष में आया है. जदयू के उम्मीदवार अमन भूषण हजारी ने राजद उम्मीदवार गणेश भारती को 12 हजार 698 वोटों से हरा दिया है. वहीं, अब जदयू की जीत के बाद लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव आग-बबूला हो गए हैं. वे पूरी तरह से भड़क गए हैं और एक बार फिर से अपनी ही पार्टी के नेता पर हमला बोल दिया है. इस बार उन्होंने शिवानंद तिवारी को निशाने पर ले लिया है.

तेजप्रताप यादव ने शिवानंद तिवारी पर हमला बोलते हुए कहा कि, पिताजी के साथ बैठकर भोजन कर रहे हैं शिवानंद तिवारी जिसके साथ खाते हैं उसी को धोखा देते हैं. हालांकि, तेजप्रताप ने इस हार का ठीकरा ना केवल शिवानंद तिवारी पर फोड़ा बल्कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील सिंह और तेजस्वी के करीबी संजय यादव पर भी फोड़ा है. वहीं, इस दौरान उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए हमदर्दी भी दिखाई.

उन्होंने कहा कि, मुझे महसूस हो रहा है कि छोटे भाई को कितना दर्द हो रहा होगा. बता दें कि, तेजप्रताप यादव आज तेजस्वी यादव की गैर-मौजूदगी में राबड़ी आवास पहुंचे. इस दौरान ही वे कुशेश्वरस्थान सीट से जदयू की जीत के बाद भड़क गए. वहीं यह भी बता दें कि, पिछले दिनों लालू परिवार में कलह की खबरें लगातार सामने आ रही थी. वहीं लालू यादव के पटना आने के बाद परिवार में सुलह की भी खबरें आई थी. फिलहाल, उपचुनाव के लिए तारापुर में मतगणना जारी है. तारापुर में परिणाम आने अभी बाकी हैं.

Share This Article