City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : अशोक चौधरी के खिलाफ टीईटी, एसटीईटी नियोजित शिक्षकों ने फूंका पुतला

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में भवन निर्माण मंत्री सह शिक्षामंत्री अशोक चौधरी द्वारा जीडी कॉलेज के सभा में नियोजित शिक्षकों पर किये गए टिप्पणी के खिलाफ टीईटी एसटीईटी नियोजित शिक्षकों ने पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। नियोजित शिक्षकों का आरोप है कि बुधवार को जी डी कालेज बेगूसराय एवं रतनपुर में हुए अभिनंदन कार्यक्रमों में शिक्षामंत्री ने नियोजित शिक्षकों को शिक्षाविरोधी करार देते हुए कहा कि सूबे की शिक्षा उनलोगों की वजह से रसातल में जा रहा है.

जिले के शिक्षकों में शिक्षामंत्री के इस बयान से आक्रोश है.इस बयान के विरोध में टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट बेगूसराय के बैनर तले शिक्षकों ने स्थानीय समाहरणालय चौक पर शिक्षामंत्री का पुतला फूंका. पुतला दहन के दौरान शिक्षकों ने जमकर शिक्षामंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाये.

संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षामंत्री सरकारी स्कूलों के रसातल में जाने की बात कर रहें लेकिन यह नहीं बोलते कि ठेकाकरण और संविदाकरण के रास्ते शिक्षा का कितना भला किया है, विद्यालयों में नियुक्ति के बजाय नियोजन की नीति थोपने का जिम्मेदार कौन है ? सरकारी विद्यालयों को लोकलुभावन योजनाओं के मकड़जाल की एजेंसी और शिक्षकों को पैंतीस तरह के गैरशैक्षणिक काम का रोबेट समझने की नीति का क्या मतलब है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.